खटीमा: ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा का रहने वाला एक व्यक्ति ऋषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटिव मिला है. मरीज हाल ही में खटीमा से ऋषिकेश एम्स में अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने गया था. उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज के परिजनों और ड्राइवर समेत चार लोगों को आइसोलेट किया है. मरीज के संपर्क में आए सात अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया है.
खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि मरीज के संपर्क में आए सभी 11 लोगों का तीन दिन बाद सैंपल लिया जाएगा.
खटीमा का युवक एम्स में निकला कोरोना पॉजिटिव पढ़ें-उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर ईटीवी भारत का रियलिटी चेक, बिना PPE किट कर रहे ड्यूटी
डॉ. सिंह के मुताबिक युवक चार दिन पहले ही 14 दिन खटीमा में रहकर ऋषिकेश एम्स में ड्यूटी ज्वाइन करने गया था. युवक जिस गाड़ी से ऋषिकेश गया था उसके ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. साथ बीते 14 दिनों में युवक के संपर्क में जो सात लोग आए थे उन्हें भी आईटीआई में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
डॉ. सिंह ने बताया कि तीन दिन के बाद सभी का सैंपल लिया जाएगा. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी सब लोग निगरानी में हैं.