उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा को एजुकेशन हब बनाने की कवायद तेज, सरकारी कृषि फार्म में बनेंगे तीन शैक्षणिक संस्थान

जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में तहसील कार्यालय से लगी सरकारी कृषि फार्म की भूमि पर तीन स्कूलों के साथ स्टेडियम निर्माण को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है.

खटीमा

By

Published : Nov 13, 2019, 3:46 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 4:53 PM IST

खटीमाः सीमांत क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेलकूद की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम मुहैया कराया जाएगा. सरकारी कृषि फार्म में सेंट्रल स्कूल-एकलव्य आवासीय विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण होगा. खटीमा को एजुकेशन हब बनाने का सपना साकार होने जा रहा है.

जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में तहसील कार्यालय से लगी सरकारी कृषि फार्म की भूमि पर तीन स्कूलों के साथ स्टेडियम निर्माण को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. शासन द्वारा सेंट्रल स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय व आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण कृषि फार्म की भूमि पर किया जाना है.

खटीमा बनेगा एजुकेशन हब,

वहीं इन तीनों स्कूलों से लगी कृषि फार्म की भूमि पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम निर्माण को लेकर भी प्रशासन को भूमि मिल गई है. जल्द ही यहां स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः छात्राओं के पैर धोने वाले शिक्षक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में हुआ दर्ज

एसडीएम निर्मला बिष्ट के अनुसार तहसील के पीछे की भूमि पर संयुक्त शैक्षिक कंपाउंड का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें सेंट्रल स्कूल, एकलव्य आवासीय विद्यालय व आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण किया जाना है.

साथ ही इन विद्यालयों से लगी कृषि फार्म की भूमि पर स्टेडियम निर्माण को लेकर भी प्रशासन को 10 एकड़ भूमि मिल चुकी है. उसमें भी जल्द एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण शासन द्वारा कराया जाएगा, ताकि सीमांत क्षेत्र की जनता को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं मिल सकें.

Last Updated : Nov 13, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details