उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया तालाब क्षेत्र में हेराफेरी का आरोप, SDM को सौंपा ज्ञापन - खटीमा प्रशासन पर आरोप

खटीमा क्षेत्र की उपतहसील नानकमत्ता के बिडोरा ग्रामसभा के ग्रामीणों ने प्रशासन पर तालाब क्षेत्र में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

khatima
तालाब क्षेत्र में हेराफेरी का आरोप,

By

Published : Mar 4, 2020, 4:23 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले की उप तहसील नानकमत्ता के बिडोरा ग्रामसभा के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में तालाब क्षेत्र में प्रशासन पर धांधली करने का आरोप लगाया है. इसके चलते ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

तालाब क्षेत्र में हेराफेरी का आरोप

जिले के नानकमत्ता उपतहसील के बिडोरा मझोला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सितारगंज उपजिलाधिकारी गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बिडोरा गांव के खेत नंबर 262 में कॉपरेटिव बैंक उधम सिंह नगर के समीप प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर तालाब खुदवाया जा रहा है, जबकि इस नंबर पर कभी तालाब का अस्तित्व सरकारी कागजातों के नक्शे में दर्ज नहीं है. वहीं, दूसरा तालाब भी खोदा जा रहा है. जबकि, पूर्व में तालाब हाइवे रोड के किनारे पर था.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, गैरसैंण को स्थायी राजधानी पर दिया अपना समर्थन

इसके साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी ने हाईवे रोड से 10 मीटर छोड़कर नाप की है. उनके द्वारा ये भी आरोप लगाया गया है कि तालाब का कुछ हिस्सा हाईवे रोड में आ गया है, जिसको पटवारी छोड़कर नाप रहा है. जहां पर तालाब जेसीबी से खुदवाया जा रहा है, वहां पर आवासीय कालोनी क्षेत्र होने से गरीब परिवारों पर संकट छाया हुआ है. ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त तालाबो की जांच कर ग्रामीणों को न्याय दिलवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details