उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक कर्ज के बड़े बकायेदारों पर एक्शन की तैयारी, चल-अचल संपत्ति होगी नीलाम - खटीमा तहसीलदार युसूफ अली

खटीमा के तहसीलदार यूसुफ अली ने सभी बैंक कर्ज के बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. तहसीलदार के अनुसार खटीमा क्षेत्र के 30 बड़े बकायेदारों पर बैंक कर्ज न चुकाने के चलते उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर उनकी नीलामी की तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा रही हैं.

khatima
खटीमा के तहसीलदार युसूफ अली लेंगे एक्शन

By

Published : Feb 13, 2021, 7:25 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जिले की सीमांत तहसील प्रशासन खटीमा द्वारा बैंक कर्ज के 30 बड़े बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. लगभग ढाई करोड़ की बैंक कर्ज की वसूली को लेकर तहसील प्रशासन लंबे समय से कवायद कर रहा था, लेकिन विभिन्न बैंक कर्ज के बकायेदार लंबे समय से प्रशासन को बैंक कर्ज चुकाने को लेकर चकमा दे रहे हैं.

पढ़ें-4 साल पूरे होने पर त्रिवेंद्र सरकार जनता के सामने रखेगी रिपोर्ट कार्ड

खटीमा के तहसीलदार यूसुफ अली ने सभी बैंक कर्ज के बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. तहसीलदार के अनुसार खटीमा क्षेत्र के 30 बड़े बकायेदारों पर बैंक कर्ज न चुकाने के चलते उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर उनकी नीलामी की तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा रही है. जहां कई बार इन बकायेदारों पर दबिश देने के बाद भी जहां यह प्रशासन की पकड़ में नहीं आ पा रहे हैं, वहीं अब प्रशासन आने वाली 16 फरवरी को खटीमा तहसील क्षेत्र के 30 बड़े बकायेदारों की चल-अचल संपत्ति की नीलामी करने जा रहा है.

इन सभी बकायेदारों पर लगभग ढाई करोड़ का बैंक कर्ज बकाया है. खटीमा के इन 30 बड़े बकायेदारों से वसूली प्रशासन द्वारा की जानी है, जिसकी सभी तैयारियां तहसील स्तर से कर ली गई हैं. वहीं आने वाली 16 फरवरी 2021 को सभी बकायेदारों की संपत्ति प्रशासन द्वारा नीलाम करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details