खटीमा: कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें लेने के लिए छात्रों पर दबाव बनाने की शिकायत पर खटीमा तहसीलदार ने एक प्राइवेट स्कूल में छापेमारी की है. खटीमा तहसीलदार के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल में एनसीईआरटी की किताबों की जगह प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें पाई गई हैं, ऐसे में स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में अभिभावकों द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी-महंगी प्राइवेट संस्थानों की किताब खरीदने की शिकायत लगातार शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन से की जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी सिंह ने एक प्राइवेट स्कूल में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष सीपीए बैठक में लेंगी भाग, जिब्राल्टर में जलवायु परिवर्तन पर रखेंगी विचार
छापेमारी के दौरान तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने जहां टीचरों से पूछताछ की, वहीं विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों से उनके अभिभावकों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान तहसीलदार शुभांगिनी सिंह को एनसीईआरटी की किताबों की जगह लीड्स प्रकाशन की महंगी-महंगी किताबें छात्रों के पास मिलीं.
मीडिया से बातचीत में तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने कहा कि खटीमा क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा नए शिक्षण सत्र में कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की किताबों की जगह महंगी-महंगी प्राइवेट प्रकाशन की किताबें लगाए जाने की शिकायत की जा रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एक निजी कॉन्वेंट स्कूल में छापेमारी की गई है.
इस दौरान उन्हें विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के पास से एनसीईआरटी की किताबों की जगह एक प्राइवेट प्रकाशन की महंगी किताबें मिली हैं. उनके द्वारा इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही अभिभावकों की शिकायत पर उनकी यह छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.