उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा एसडीएम की छापेमारी में भाग खड़े हुए खनन माफिया, प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उधमसिंह नगर जिल के खटीमा में अवैध रूप से मिट्टी के खनन का खेल चल रहा. जिस पर सोमवार को खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कार्रवाई की. इस दौरान कुछ खनन माफिया तो भागने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन उन्हें अपनी गाड़ियां छोड़नी पड़ी, जिन्हें प्रशासन में कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया.

Khatima
Khatima

By

Published : Jun 13, 2022, 4:10 PM IST

खटीमा:उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में भूड़ महोलिया क्षेत्र में दो जगह अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है. जैसे ही ये सूचना प्रशासन को मिली तो खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा. खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट की छापेमारी की सूचना मिलते ही खनन माफिया भाग खड़े हुए. हालांकि इस दौरान वे अपनी एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली वहीं छोड़कर चले गए, जिसे प्रशासन में अपने कब्जे में ले लिया.

खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चल रखा है. उन्होंने बीते कुछ दिनों से कई इलाकों से अवैध खनन की सूनचा मिल रही थी. सोमवार को भी उन्होंने सूचना मिली कि भूड़ महोलिया में दो जगहों पर मिट्टी की अवैध खनन किया जा रहा है.
पढ़ें-विदेशी गिफ्ट के लालच में युवक ने गंवाए लाखों रुपए, पढ़ें पूरी खबर

अवैध खनन की जानकारी मिलते ही खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि खनन माफियाओं को भी खटीमा एसडीएम की छापेमारी की सूचना लग गई थी और वो टीम के आने से पहले ही वहां से भाग गए. हलाांकि खनन माफियाओं को जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जाने का मौका नहीं मिला, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया.

वहीं, दूसरा साइट पर भी खनन माफियाओं को खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट की कार्रवाई की सूचना मिल गई थी, जिससे वो समय रहते ट्रैक्टर-ट्रॉली से फरार हो गए. खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने स्पष्ट किया है कि माफियाओं ने जितना भी खनन किया है, उसकी भरपाई खनन माफियाओं से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details