खटीमा: कोतवाली खटीमा पुलिस ने रात्रि में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी करते हुए मौके से मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस्लामनगर गोटिया से लगे सेंट जेवियर स्कूल के पास छापेमारी कर अवैध खनन में लगी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. वहीं, मौके से खनन माफिया भगाने में कामयाब रहे.
अवैध खनन के खिलाफ खटीमा पुलिस की कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज - Khatima police seized tractor trolley
खटीमा पुलिस ने अवैध खनन में लगी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की है.
khatima
पढ़ें:रामनगर में अवैध खनन करते हुए दो वाहन सीज
कोतवाल खटीमा नरेश चौहान ने बताया कि पुलिस ने मिट्टी खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की है. नगर पालिका के माध्यम से नाला सफाई के कार्य होने की बात सामने आई है. लेकिन यह कार्य दिन की जगह रात को हो रहा था. इसलिए अवैध खनन मामले में पकड़ी गई तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की है.