उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाईट कर्फ्यू को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक - Khatima police

कोरोना को देखते हुए प्रदेशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाईट कर्फ्यू लगना शुरू हो गया है. खटीमा में रात 9 बजते ही पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से कर्फ्यू की घोषणा करते हुए व्यापारियों की दुकानें बंद कराई गई.

khatima-police
khatima-police

By

Published : Apr 18, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 11:08 AM IST

खटीमा:उत्तराखंड मे कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस ने रात 9 बजे से लगने वाले नाईट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए शहरभर की दुकानें बंद करानी शुरू की. आज रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर, दूध व सब्जी की दुकानों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.

नाईट कर्फ्यू को लेकर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक.

कोरोना को देखते हुए प्रदेशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाईट कर्फ्यू लगना शुरू हो गया है. खटीमा में रात 9 बजते ही पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से कर्फ्यू की घोषणा करते हुए व्यापारियों की दुकानें बंद कराई गई. रविवार को लगने वाले कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुले रहने की भी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई. कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकानें व दूध की दुकानें खुली रहेंगी. उसके अलावा अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.पुलिस प्रशासन का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, देर रात को आई कोरोना रिपोर्ट में 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया है.

पढ़ें:वनाग्नि की घटना को लेकर तैयार होगा एक्शन प्लान, तैयारियां तेज

खटीमा में विगत कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं, 14 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए 282 सैंपल में से 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है. ताकि उनका भी कोरोना टेस्ट किया जा सके.

Last Updated : Apr 18, 2021, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details