खटीमा:उत्तराखंड मे कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिसको देखते हुए पुलिस ने रात 9 बजे से लगने वाले नाईट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए शहरभर की दुकानें बंद करानी शुरू की. आज रविवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर, दूध व सब्जी की दुकानों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी.
कोरोना को देखते हुए प्रदेशभर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाईट कर्फ्यू लगना शुरू हो गया है. खटीमा में रात 9 बजते ही पुलिस द्वारा सरकारी वाहन से कर्फ्यू की घोषणा करते हुए व्यापारियों की दुकानें बंद कराई गई. रविवार को लगने वाले कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुले रहने की भी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई. कर्फ्यू में आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर सब्जी की दुकानें व दूध की दुकानें खुली रहेंगी. उसके अलावा अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.पुलिस प्रशासन का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा