उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर खटीमा पुलिस की अनोखी पहल, वाहन चालकों का करवाया कोरोना टेस्ट - Khatima Corona investigation

देशभर में गांधी जयंती को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, खटीमा कोतवाली पुलिस की गांधी जयंती पर अनोखी पहल देखने को मिली. पुलिस ने वाहन चालकों को रोककर उनका कोरोना टेस्ट करवाया.

Khatima
खटीमा पुलिस की अनोखी पहल

By

Published : Oct 2, 2020, 10:01 PM IST

खटीमा:गांधी जयंती के अवसर पर कोतवाली पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली. सुबह से ही कोतवाली के बाहर खड़ी पुलिस ने आने जाने वाले दोपहिया वाहनों को रोककर लोगों का कोरोना टेस्ट कराया. वहीं, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया. डॉक्टरों का कहना है कि विगत दिनों से खटीमा में कोरोना के घटते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोरोना जांच बढ़ाये जाने के निर्देश हुए हैं. जिससे की क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाया जा सके.

खटीमा पुलिस की अनोखी पहल

सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोतवाली आने वाले और उसके सामने से गुजरने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम भी कोतवाली गेट पर मौजूद रही. पुलिस ने आम लोगों को रोककर उनका कोरोना टेस्ट कराने में स्वास्थ्य विभाग टीम का सहयोग किया. वहीं, कोरोना टेस्ट टीम के हेड डॉ. संदीप मिश्रा के कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ाया जा रहा है. जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर जांच शामिल है.

ये भी पढ़ें:हरक सिंह रावत दोबारा अस्पताल में भर्ती, निमोनिया की शिकायत

गौरतलब है कि खटीमा में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटा है. इसलिए संक्रमण की संभावनाओं को बिल्कुल खत्म करने के उद्देश्य से खटीमा में कोरोना सैंपलिंग की मात्रा को बढ़ाया जा रहा है. उसी के तहत खटीमा कोतवाली गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांच की जा रही है. आज लगभग 200 लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया. इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर सीमांत क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details