खटीमा:गांधी जयंती के अवसर पर कोतवाली पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली. सुबह से ही कोतवाली के बाहर खड़ी पुलिस ने आने जाने वाले दोपहिया वाहनों को रोककर लोगों का कोरोना टेस्ट कराया. वहीं, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया. डॉक्टरों का कहना है कि विगत दिनों से खटीमा में कोरोना के घटते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोरोना जांच बढ़ाये जाने के निर्देश हुए हैं. जिससे की क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर रोक लगाया जा सके.
सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोतवाली आने वाले और उसके सामने से गुजरने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम भी कोतवाली गेट पर मौजूद रही. पुलिस ने आम लोगों को रोककर उनका कोरोना टेस्ट कराने में स्वास्थ्य विभाग टीम का सहयोग किया. वहीं, कोरोना टेस्ट टीम के हेड डॉ. संदीप मिश्रा के कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ाया जा रहा है. जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर जांच शामिल है.