खटीमा: खटीमा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत पुलिस ने अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब पर कार्रवाई की. साथ ही दो शराब की भट्ठियां और पांच हजार लीटर लहन नष्ट की है.
अवैध शराब के खिलाफ अभियान, पांच हजार लीटर लहन की नष्ट - खटीमा पुलिस
खटीमा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कच्ची शराब पर कार्रवाई की है. मौके से सभी तस्कर भगाने में कामयाब रहे हैं.
पढ़ें:हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक
सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा की यूपी सीमा पर स्थित 17 मील पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से बन रही शराब की भट्ठियों और लहन को नष्ट किया है. चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही ने बताया कि तत्काल सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापा मारकर देवहा नदी के किनारे दो शराब भट्ठियों को तोड़ा गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से पांच हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब बनाने के लिए रखी गयी लहन भी नष्ट की है. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सभी शराब तस्कर भागने में सफल रहे.