उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, तोड़ी गईं पांच भट्टियां - Police action against illegal raw liquor

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने और उसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. खटीमा पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर नेपाल और यूपी बॉर्डर से सटे वन क्षेत्रों में कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने पांच अवैध शराब की भट्टियां तोड़ी.

khatima police
खटीमा पुलिस

By

Published : Oct 19, 2020, 6:20 PM IST

खटीमा:कोरोना महामारी के बीच अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने और उसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर नेपाल और यूपी बॉर्डर से सटे वन क्षेत्रों में कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने पांच अवैध शराब की भट्टियां तोड़ी. साथ ही दस लीटर से अधिक लहान भी नष्ट किया. इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान.

उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, आने वाले त्योहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिसके तहत आज खटीमा पुलिस में वन विभाग की टीम के साथ मिलकर सुरई और खटीमा वन रेंज के यूपी और नेपाल सीमा पर जंगलों में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने पांच अवैध शराब की भट्टियों को भी तोड़ा.

पढ़ें:नाली निर्माण में अनियमितता पर मेयर का चढ़ा पारा, सख्त कार्रवाई की कही बात

सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि यानी सोमवार को पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने यूपी और नेपाल से सटे जंगलों में पांच अवैध शराब की भट्टियों को तोड़ा है. साथ ही दस लीटर लहन भी नष्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details