उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यातायात व्यवस्था सुधारने को सड़कों पर उतरी खटीमा पुलिस, ओवरलोड वाहनों को किया सीज - ओवरलोड वाहनों के खिलाफ खटीमा पुलिस की कार्रवाई

खटीमा को जाम से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोड वाहन और बिना वैध कागजात के टुकटुक पर कार्रवाई की गई.

Khatima police
सड़कों पर उतरी खटीमा पुलिस

By

Published : Apr 20, 2022, 10:28 PM IST

खटीमा: शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा नजर आया. जाम से आम जनता को निजात दिलाने के लिए सीओ खटीमा के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों और जाम लगा रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ओवरलोड वाहनों के साथ ही बिना वैध कागजों के सड़कों पर घूम रहे टुकटुक को पुलिस ने सीज किया.

सीमांत कोतवाली खटीमा क्षेत्र में बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीओ खटीमा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने जहां बिना वैध कागजात के टुकटुक को सीज किया. वहीं, शहर में रैश ड्राइविंग और बाइकों पर ट्रिपल सवारी कर रहे युवाओं का चालान काटा.

ये भी पढ़ें:डोईवाला: कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने पर भीड़ भड़की, लोगों ने आरोपी को पीटा, एक गिरफ्तार

सीओ खटीमा भूपेंद्र भंडारी ने कहा ओवरलोड वाहनों के साथ ही टुकटुक चालकों के कारण शहर की यातायात व्यवस्था काफी खराब हो गई है और जगह-जगह जाम लग रहे हैं. शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के सभी मुख्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें ओवरलोड वाहनों के साथ ही टुकटुक का चालान किया गया. इस दौरान 10 से अधिक टुकटुक सीज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details