खटीमा: शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरा नजर आया. जाम से आम जनता को निजात दिलाने के लिए सीओ खटीमा के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों और जाम लगा रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ओवरलोड वाहनों के साथ ही बिना वैध कागजों के सड़कों पर घूम रहे टुकटुक को पुलिस ने सीज किया.
सीमांत कोतवाली खटीमा क्षेत्र में बदहाल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीओ खटीमा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने जहां बिना वैध कागजात के टुकटुक को सीज किया. वहीं, शहर में रैश ड्राइविंग और बाइकों पर ट्रिपल सवारी कर रहे युवाओं का चालान काटा.