उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 मोटरसाइकिल बरामद - खटीमा लेटेस्ट न्यूज

खटीमा पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. जबकि, उसका एक साथ मौके से भाग निकला. वहीं, पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार अन्य बाइक भी बरामद की है. आरोपी चोरी की बाइक को नेपाल ले जाकर बेचते थे.

ma-police-arrested-vicious-bike-thief
शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jul 2, 2022, 7:30 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद सितारगंज कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता है. पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य बाइक चोर मौके से भाग निकला. पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वहीं, बाइक चोर के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

जनपद में वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सितारगंज पुलिस ने चीकाघाट पुल के पास चोरी की बाइक के साथ एक बाइक चोर को पकड़ा है. वहीं, दूसरा बाइक चोर मौके से भागने में सफल रहा. पकड़े गए बाइक चोर ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम सतपाल निवासी मेलाघाट खटीमा बताया है. पुलिस ने आरोपी बाइक चोर की निशानदेही पर चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने फरार बाइक चोर को पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर दी है.

पढ़ें-केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब गर्भगृह में कर सकेंगे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन

वहीं, सितारगंज सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा चोर भागने में सफल रहा, जिसको जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी की बाइक को नेपाल ले जाकर बेचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details