खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद सितारगंज कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता है. पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य बाइक चोर मौके से भाग निकला. पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वहीं, बाइक चोर के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
जनपद में वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सितारगंज पुलिस ने चीकाघाट पुल के पास चोरी की बाइक के साथ एक बाइक चोर को पकड़ा है. वहीं, दूसरा बाइक चोर मौके से भागने में सफल रहा. पकड़े गए बाइक चोर ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम सतपाल निवासी मेलाघाट खटीमा बताया है. पुलिस ने आरोपी बाइक चोर की निशानदेही पर चार अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने फरार बाइक चोर को पकड़ने के लिए टीम भी गठित कर दी है.