खटीमा: उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा क्षेत्र में विगत दिनों झनकट में एक दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा. खटीमा पुलिस ने दुकान में चोरी करने के आरोप पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चोरी किए गए रुपयों में से 20 हजार रुपए बरामद भी किए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी चोरों को पुलिस ने जेल भेजा है.
खटीमा पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो चोरों को माल के साथ दबोचा - खटीमा लेटेस्ट न्यूज
खटीमा पुलिस ने बीते दिनों दुकान में हुई चोरों का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हुआ है.
एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट में बीते 13 दिसंबर को जय अंबे किराना दुकान का ताला तोड़कर रात्रि में सवा लाख रुपए की नकदी और लगभग बीस हजार का अन्य सामान चोरी करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले के खुलासे के लिए खटीमा पुलिस में टीमें गठित की थी.
पढ़ें-रानीखेत में नाबालिग संग रेप के प्रयास का मामला, आरोपी एवी प्रेमनाथ को HC ने दी जमानत
खटीमा पुलिस ने दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए रजत सिंह राणा और रवि राणा नाम दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी के 20 हजार रुपए बरामद हुए. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.