उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद - दो बाइक सवार युवक 50 ग्राम स्मैक

खटीमा के प्रतापपुर चौकी पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार दो युवक 50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गए हैं.

Two arrested with smack
स्मैक से साथ दो गिरफ्तार.

By

Published : May 29, 2020, 4:33 PM IST

Updated : May 29, 2020, 9:34 PM IST

खटीमा: नानकमत्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 50 ग्राम स्मैक पकड़ी है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

स्मैक से साथ दो गिरफ्तार.

नानकमत्ता पुलिस के मुताबिक, प्रतापपुर चौकी पर चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से कुल 50 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़े गए तस्करों की पहचान कयूम अंसारी और इफ्तियार अहमद निवासी सितारगंज के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल

दोनों स्मैक तस्कर यूपी के बहेड़ी और बरेली से स्मैक लाकर नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर और बनबसा में सप्लाई करते थे. दोनों आरोपी खटीमा की गोटिया में जुबेर नामक व्यक्ति को स्मैक देने जा रहे थे. तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : May 29, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details