खटीमा: नानकमत्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 50 ग्राम स्मैक पकड़ी है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
नानकमत्ता पुलिस के मुताबिक, प्रतापपुर चौकी पर चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के पास से कुल 50 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़े गए तस्करों की पहचान कयूम अंसारी और इफ्तियार अहमद निवासी सितारगंज के रूप में हुई है.