खटीमा:एक तरफ जहां गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर वन्यजीव तस्कर गुलदार का शिकार करने नहीं चूक रहे हैं. सीमांत क्षेत्र खटीमा वन रेंज के जंगल से सटे नौसर गांव में एक गुलदार ने नीलगाय को अपना निवाला बना लिया. वहीं, एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर गुलदार की खाल के साथ वन्यजीव को गिरफ्तार किया है.
वन्यजीव तस्करों के खिलाफ एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता. टीम ने खटीमा में एक वन्यजीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ किया गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी बलजीत तस्कर काफी लंबे समय से यूपी और उत्तराखंड में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी कर रहा था. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गुलदार की खाल की कीमत 12 लाख रुपए बतायी जा रही है.