उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में पुलिस ने तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार - पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह

खटीमा पुलिस ने रात गश्त में दौरान नई बस्ती प्राइमरी स्कूल क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है. जिसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Khatima police arrested an accused
खटीमा पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा

By

Published : Aug 19, 2022, 5:17 PM IST

खटीमा: जनपद उधमसिंह नगर की खटीमा कोतवाली पुलिस (Khatima Kotwali Police) ने गश्त के दौरान नई बस्ती प्राइमरी स्कूल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली. जिसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज (case register in arms act) कर जेल भेज दिया.

बता दें कि गुरुवार रात खटीमा कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान नई बस्ती प्राइमरी स्कूल के पास एक संदिग्ध युवक को देखा. जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद (315 bore pistol and two cartridges recovered) हुआ. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदिल हुसैन, निवासी इस्लामनगर खटीमा बताया.
ये भी पढ़ें:जीएसटी विभाग की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, फर्जी कंपनी के नाम पर पकड़ी करोड़ों की टैक्स चोरी

वहीं, खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी (Khatima CO Bhupendra Singh Bhandari) ने कहा पुलिस चौकी इंचार्ज होशियार सिंह (Police Outpost In Charge Hoshiar Singh) ने 315 बोर के तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ आरोपी आदिल हुसैन को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details