उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान, स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - खटीमा नशे के खिलाफ अभियान

नशे के खिलाफ पूरे जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज खटीमा पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान इस्लामनगर खटीमा निवासी फुरकान उर्फ फूकना बताई है.

स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2021, 7:31 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम कर रहा था.

खटीमा एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ पूरे जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज खटीमा पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इस्लामनगर खटीमा निवासी फुरकान के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:सनातन धर्म के अजेय योद्धा हैं नागा साधु, आदि गुरू शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा

एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रूपए बताई जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा नशे पर रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details