खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम कर रहा था.
खटीमा एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ पूरे जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज खटीमा पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान इस्लामनगर खटीमा निवासी फुरकान के रूप में हुई है.