खटीमा: बीते 8 जून की रात खटीमा के सुजिया महोलिया गांव में सावन सिंह की हत्या हुई थी. मामले में खटीमा कोतवाली पुलिस ने सुजिया महोलिया गांव से हत्या के आरोपी मगलेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र गौरव ने कहा 8 जून को खटीमा के सुजिया महोलिया गांव में रात के समय मगलेंद्र सिंह और उसी के गांव के सावन राणा (27 वर्षीय ) के बीच झगड़ा हो गया. जिससे आक्रोश में आकर मगलेंद्र ने सावन के सिर पर नुकीली रॉड और पत्थर मारकर की हत्या कर दी थी.