खटीमा:पुलिस ने शातिर अपराधियों और वारंटिओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
खटीमा पुलिस लगातार अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए अपराधियों और वारंटिओं पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खटीमा पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम गोविंद राम, निवासी चकरपुर है. जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया.