खटीमा:चंपावत की टनकपुर कोतवाली पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने 1 लाख 5 हजार के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी नकली नोटों को टनकपुर और खटीमा जैसे सीमांत क्षेत्रों में कई बार चला चुका है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चंपावत SOG की टीम और टनकपुर पुलिस की टीम ने ITI के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. टीम को युवक के पास से 1 लाख 5 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुख्तार अली बताया है जो कि उधम सिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: थराली में मॉनसून ने बढ़ाई मुश्किल, पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ा तो सड़कों पर गिर रहे पत्थर
वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 100 रुपए की 7 गड्डी मिली हैं, जिसमें 68,000 रुपए हैं. 500 रुपए की 1 गड्डी बरामद हुई है, जिसमें 37,000 रुपए हैं. इसके अलावा आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो नितिन राठौर नाम के व्यक्ति से नकली नोट खरीदता था. ये व्यक्ति नैनीताल में रहता है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी उधम सिंह नगर, चंपावत और अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में नकली नोट चला चुका है. वहीं, अब दूसरे की भी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.