खटीमा: पुलिस नशे पर लगाम लगाने के तत्पर्ता से कार्य कर रही है. सितारगंज पुलिस और एसडीटीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान के तहत दो नाबालिगों को चरस और दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से करीब साढे तीन सौ ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चरस के साथ पकड़े गए दो नाबालिग, तलाशी में दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद - Khatima Crime News
नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसडीटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने दो नाबालिगों को एक मोटरसाइकिल पर साढे तीन सौ ग्राम चरस के साथ ही दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है.
एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा जिले में एसडीटीएफ की टीम गठित की गई है. आज नानकमत्ता थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर सितारगंज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एसडीटीएफ की टीम ने एक मोटरसाइकिल पर दो नाबालिगों को रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की. जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा करते हुए कुछ दूरी पर पकड़ लिया. पुलिस द्वारा दोनों नाबालिगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब साढे तीन सौ ग्राम चरस और दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पढ़ें-खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण पर चला पंजा, आज कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट
वहीं नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसडीटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने दो नाबालिगों को एक मोटरसाइकिल पर साढे तीन सौ ग्राम चरस के साथ ही दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया है कि वह पहाड़ से चरस थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में लाकर बेचने का काम करते हैं. पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज लिया है.