खटीमा: जश्न-ए-आजादी के कार्यक्रमों में कोई खलल न डाल सके, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. उधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने सख्ती बढ़ा दी है. वहीं यूपी बॉर्डर पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी (सीमा सशस्त्र बल) भी सघन चेकिंग कर रही है. बॉर्डर पर पुलिस भी चेकिंग पोस्ट बनाकर हर आने-जाने वाले वाहन को चेक कर रही है. इसके अलावा नेपाल मेलाघाट बॉर्डर पर भी एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी है.