उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सफाई कर्मियों को नहीं मिली 6 महीने से सैलरी, तहसील परिसर में दिया धरना

नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मियों को पिछले 6 माह से सैलरी मिली है, जिससे सफाई कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है. सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर दिवाली पर सैलरी दिए जाने की मांग की.

Khatima Safai Karmi
खटीमा न्यूज

By

Published : Nov 12, 2020, 9:40 PM IST

खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत नगर पालिका खटीमा में सफाई कर्मियों को पिछले 6 माह से सैलरी मिली है, जिससे सफाई कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है. आक्रोशित सफाई कर्मियों ने आज तहसील खटीमा में जोरदार धरना प्रदर्शन किया.

सफाई कर्मियों के नेता संतोष गौरव के नेतृत्व में तहसील में प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने एसडीएम से मिलाकाल की. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने दिवाली त्यौहार पर सैलरी दिलवाए जाने की गुहार लगाई.

सफाई कर्मियों को नहीं मिली 6 महीने से सैलरी.

पढ़ें- कोविड-19 को लेकर सीएम ने ली समीक्षा बैठक, 15 दिनों तक एहतियात बरतने के निर्देश

संतोष गौरव ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को पिछले 6 माह से तनख्वाह नहीं मिली है. दो दिन में दिवाली का त्योहार है. सैलरी न मिलने से सफाई कर्मियों के घरों में राशन पानी का संकट हो गया है. ऐसे में सफाई कर्मी दिवाली कैसे मनाएंगे. इसलिए आज आक्रोशित सफाई कर्मियों ने तहसील पहुंचकर सैलरी की मांग की. इस दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिवाली पर सफाई कर्मियों को सैलरी नहीं मिली तो सफाई कर्मी कल से हड़ताल शुरू कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details