उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घटिया किस्म के निर्माण सामग्री पर भड़के खटीमा विधायक, रुद्रपुर मेयर भी हुए नाराज - Khatima MLA raging on poor quality construction material

खटीमा विधायक ने एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, इस दौरान निर्माण कार्यों में घटिया क्वॉलिटी के सामग्री का इस्तेमाल करने पर उन्होंने नाराजगी जताई.

Khatima MLA
घटिया किस्म के निर्माण सामग्री पर भड़के खटीमा विधायक

By

Published : Feb 2, 2021, 6:58 PM IST

रुद्रपुर/खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में 12 करोड़ की लागत से बन रहे एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई. इसके साथ ही अनुरूप कार्य करने पर मुख्यमंत्री के सम्मुख मामला उठाने की बात कही.

खटीमा कृषि फार्म में बन रहे एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट और पीली ईंटें लगी दिखाई दी. इसके साथ ही निर्माण स्थल पर रेत की क्वॉलिटी भी मानक के अनुरूप नहीं मिला. जिसके बाद विधायक ने निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को फोन कर मानक में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने की चेतावनी भी दी. साथ ही पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:4 मार्च को गैरसैंण में पेश होगा प्रदेश का बजट, कुंभ पर SOP जल्द

रुद्रपुर मेयर हुए नाराज

वहीं, रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह द्वारा रम्पुरा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान मेयर रामपाल सिंह को सड़क निर्माण कार्य में कई खामियां मिली. जिसके बाद मेयर रामपाल सिंह का पारा चढ़ गया और उन्होंने नगर निगम के कर्मचारी मनोज कुमार गेतोड़ी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए मेयर ने कहा कि अगर ठेकेदार या निगम का जेई या कर्मचारी निर्माण कार्य में कोई लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details