रुद्रपुर/खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में 12 करोड़ की लागत से बन रहे एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई. इसके साथ ही अनुरूप कार्य करने पर मुख्यमंत्री के सम्मुख मामला उठाने की बात कही.
खटीमा कृषि फार्म में बन रहे एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य में दोयम दर्जे की ईंट और पीली ईंटें लगी दिखाई दी. इसके साथ ही निर्माण स्थल पर रेत की क्वॉलिटी भी मानक के अनुरूप नहीं मिला. जिसके बाद विधायक ने निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को फोन कर मानक में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने की चेतावनी भी दी. साथ ही पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही है.