खटीमा: कोरोना की पहली लहर में अछूते रहे गांव में भी इस बार खतरा बढ़ गया है. कोरोना की दूसरी लहर गांव की तरह बढ़ रही है. कोरोना में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ कुछ सामाजिक संगठन भी आगे आए है. गांव में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन भी जोरों पर चल रहा है.
गांव में बढ़ा कोरोना का खतरा, चेन तोड़ने के लिए किया जा रहा सैनेटाइजेशन - खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी न्यूज
यूपी सीमा से लगे मझोला और हल्दी गांव में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सैनेटाइजेशन कराया. ताकि गांव में कोरोन की चेन तोड़ी जा सकें.
शनिवार को यूपी सीमा से लगे मझोला और हल्दी गांव में खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सैनेटाइजेशन कराया. साथ ही विधायक ने ग्रामीणों को मास्क और सैनेटाइजर भी बांटे. इस दौरान विधायक धामी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में दिखाई दे रहा है. इसीलिए गांव में सैनेटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को मझोला और हल्दी गांव को सैनिटाइज किया गया.
जरूरतमंदों को दिया गया राशन
कोविड कर्फ्यू में काफी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों का काम धंधा ठप हो गया है. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं सामने आई है. खटीमा के सर्राफा एसोसिएशन ने खटीमा कोतवाली और झनकईंया थाना पुलिस की मदद से कई गरीबों में राशन वितरित किया.