खटीमा:उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत विधानसभा खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज जरूरतमंद बुजुर्गों, बीमार और निर्धन लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक वितरित किये. इस दौरान विधायक ने ढ़ाई लाख से अधिक की सहायता राशि के चेक बांटे.
चेक वितरण कार्यक्रम पीडब्ल्यूडी परिसर में किया गया. इस अवसर पर खटीमा के तहसीलदार युसूफ अली भी मौजूद रहे. इस मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह लगातार सीमांत विधानसभा खटीमा के जरुरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के प्रार्थना पत्रों के आधार पर मुख्यमंत्री से निवेदन कर खटीमा क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक वितरण करवाये गये हैं.