उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: विधायक धामी ने किया 6 करोड़ 87 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

खटीमा शहर की पेयजल लाइन और सुदृढ़ीकरण की योजनाओं का विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया. इस कार्य में 6 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च होंगे.

विधायक पुष्कर सिंह धामी
विधायक पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Nov 27, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 3:04 PM IST

खटीमा:छह करोड़ सत्तासी लाख की लागत से विभिन्न योजनाओं के तहत शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने फीता काटकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रथम चरण में खटीमा मुख्य चौराहे से टनकपुर रोड तक पेयजल पाइप लाइन शिफ्टिंग और विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा.

6 करोड़ 87 लाख की योजनाओं का शिलान्यास.

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शहर के मुख्य चौक पर विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा शहर का सौंदर्यीकरण होना है. सौंदर्यीकरण के लिए छह करोड़ सत्तासी लाख रुपये का बजट सरकार ने स्वीकृत किया है. जिसके तहत खटीमा मुख्य मार्ग से टनकपुर रोड के दोनों तरफ एक किलोमीटर तक पेयजल लाइन शिफ्टिंग का कार्य साठ लाख की लागत से होना है. साथ ही पैंतीस लाख रुपये की लागत से नगर में विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें:कुमाऊं कमिश्नर और जिले के प्रभारी सचिव ने ली बैठक, CM की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के दिये निर्देश

नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर आरडब्ल्यूडी के द्वारा टेंडर निकाला जा चुका है. इसमें डिवाइडर-फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएंगी. साथ ही नगर की चारों प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसमें टनकपुर रोड और मेलाघाट रोड के टेंडर हो चुके हैं. जल्द ही नया सुंदर खटीमा देखने को मिलेगा.

Last Updated : Nov 27, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details