खटीमा: पुलिस को वन्य जीव तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 लोगों को साढ़े नौ किलो पैंगोलिन के कवच के साथ पकड़ा है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि संरक्षित वन्य जीव पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है.
ये भी पढ़ें:आखिर पकड़ा गया दिव्यांग किशोरी के दुष्कर्म का आरोपी, भेजा गया जेल
उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा कोतवाली पुलिस को वन्यजीव तस्करी के मामले में सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत रोड आरक्षित वन क्षेत्र से चार संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा. आरोपियों के पास से पुलिस ने साढ़े 9 किलो संरक्षित वन्य जीव पैंगोलिन के कवच बरामद किये हैं. पुलिस ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच कर बताया कि पकड़ा गया सामान पैंगुलिन का कवच है.