खटीमा: उधम सिंह नगर जिले को नेपाल से जोड़ने वाला झनकईया पुल की जर्जर होती हालत के चलते पीडब्ल्यूडी ने यहां भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी दी है. निचले हिस्से में आई दरार के बाद ये पुल भारी वाहनों का आवागमन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. समय रहते अगर पुल की स्थिति की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ये पुल कभी भी किसी बड़े हादसे की वजह बन सकता है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जिले को नेपाल से जोड़ने वाला ये पुल सीमांत क्षेत्र के 20 गांवों की लाइफलाइन भी है. ये पुल सीमांत क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों को खटीमा से जोड़ता है. वहीं यह पुल खटीमा को नेपाल से भी जोड़ता है. पुल के टूटने से खटीमा का नेपाल से संपर्क भी टूट जाएगा. इतना महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी सरकार और स्थानीय प्रशासन इस ओर कोईन ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है.
पढ़ें-मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग की नई पहल, युवाओं को करेगा प्रशिक्षित