उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शारदा नहर से सीमांत क्षेत्र में भारी नुकसान, रिसाव की वजह से दलदल बने खेत - शारदा नहर की जर्जर हालत

जर्जर हो चुकी शारदा नहर का पानी रिसकर सीमांत क्षेत्र के खेतों में पहुंचने से किसानों का भारी नुकसान हो रहा है. खेतों में पानी भरा होने के चलते किसान खेतों में धान की फसल नहीं लगा पा रहे हैं.

sharda-canal
शारदा नहर

By

Published : Nov 30, 2019, 2:15 PM IST

खटीमाः सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर से सटे कई गांवों में किसानों के खेतों में पानी भरा होने से भारी नुकसान हो रहा है. शारदा नहर से रिसकर पानी खेतों में पहुंचने से किसान खेतों में फसल नहीं लगा पा रहे हैं. वहीं खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी काटने में भारी परेशानी आ रही है. उधम सिंह नगर जनपद के नगरा तराई, नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों में किसानों को यूपी सिंचाई विभाग की मनमानी के चलते भारी नुकसान हो रहा है.

खटीमा से होकर यूपी तक जाने वाली शारदा नहर काफी जर्जर हालत में है. जिस वजह से पानी रिसकर आसपास के कई गांवों के खेतों में भर जाता है. इस बार भी शारदा नहर में काफी पानी यूपी में सिंचाई के लिए छोड़ा गया है. जिसके चलते शारदा नहर से पानी रिसकर नगरा तराई-नारायण नगर और दमगड़ा सहित कई गांवों के खेतों में भर गया है.

शारदा नहर से खेतों को नुकसान.

यह भी पढ़ेंः देवभूमि में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

सीमांत क्षेत्र के इन खेतों में लगा गन्ना पक चुका है, लेकिन कट नहीं पा रहा है और न ही धान की फसल लग पा रही है. जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, किसानों ने यूपी सिंचाई विभाग से 2 से 3 महीने शारदा नहर बंद करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details