उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: अग्निशमन कर्मचारियों ने किया मॉक ड्रिल - Fire Safety Mock Drill in khatima

खटीमा अग्निशन अधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि खटीमा अग्निशमन विभाग द्वारा शारदा विद्युत गृह में लगी आग को बुझाने का मॉक ड्रिल किया गया है.

fire-safety-mock-drill
मॉक ड्रिल

By

Published : Feb 12, 2021, 12:59 PM IST

खटीमा:अग्निशमन विभाग द्वारा शारदा विद्युत गृह लोहिया हेड में आग बुझाने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. अग्निशमन अधिकारी दिनेश चंद के नेतृत्व में हुए इस मॉक ड्रिल में सीमांत लोहिया हेड पावर हाउस में लगी आग को बुझाने का फायर कर्मियों ने अभ्यास किया. साथ ही अग्निकांड में घायलों की किस तरह बचाया जाता है इसको भी विधुत गृह के कर्मचारियों को सिखाया गया.

खटीमा अग्निशन अधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि खटीमा अग्निशमन विभाग द्वारा शारदा विद्युत गृह में लगी आग को बुझाने का मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान शारदा विद्युत गृह के कर्मचारियों को किस तरह अग्नि को बुझाने के तरीके, अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया वह बताया गया. अग्नि आपदा की स्थिति में किस तरह आग बुझाने में अग्नि उपकरण का प्रयोग किया जाता है, किस तरह हौज पाइपों से आग को बुझाया जाता है. साथ ही घायलों को किस तरह बचाव व फर्स्ट एड दिया जाता है. इस बारे में भी पॉवर हाउस कर्मचारियों को फायर कर्मियों ने विस्तार पूर्वक बताया वह समझाया गया.

पढ़ें:जोशीमठ जल प्रलयः अपनों के इंतजार में बेबस बेजुबान, रैणी आपदा में खोया परिवार

फायर अधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा कि समय-समय पर आगे भी इसी तरह से मॉक ड्रिल किए जाते रहेंगे. ताकि औद्योगिक संस्थानों या कहीं अन्य जगह पर आग लगने पर उससे बचाव किया जा सकें. जिससे हानि होने से रोका जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details