खटीमा: सीमांत क्षेत्र के राजीव नगर में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों का संचालन किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में चलाई जा रही दुकानें 5 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र झनकईयां के लिए आवंटित की गई थीं. लेकिन, आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग के मानकों को ताक पर रखकर ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों को शहरी क्षेत्र में बीते 5 माह से संचालित किया जा रहा है. इस कारण आबकारी विभाग को हर महीने लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.
आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवंटित शराब की दुकानों को शहरी क्षेत्र में संचालित करवा रही है, जिस कारण विभाग को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम खटीमा ने तहसीलदार को जांच सौंपी.