उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में भी मनाया गया देश का पहला जन औषधि दिवस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये PM मोदी ने साझा की जानकारी - उत्तराखंड न्यूज

आम जनता को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिये 10 सालों से देश के सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भारत सरकार द्वारा खुलवाये जा रहे हैं. इसे लेकर देश का पहला जन औषधि दिवस मनाया गया.

पहला जन औषधि दिवस

By

Published : Mar 7, 2019, 5:54 PM IST

खटीमाः देश का पहला जन औषधि दिवस गुरुवार को मनाया गया. खटीमा में जन औषधि दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने जन औषधि केंद्रों पर बेची जा रहीं सस्ती दवाइयों के बारे जनता को बताया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को जन औषधि केंद्रों के महत्व के बारे में बताया.

आम जनता को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के लिये 10 सालों से देश के सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भारत सरकार द्वारा खुलवाये जा रहे हैं. इसे लेकर देश का पहला जन औषधि दिवस मनाया गया.

देश का पहला जन औषधि दिवस मनाया गया इसमें सस्ती दवाइयों के बारे जनता को बताया गया.

इस अवसर पर खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनता को डॉक्टरों ने जन औषधि केंद्रों पर बिक रहीं सस्ती दवाओं के बारे में बताया. विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आम जनता को कई बीमारियों की दवाइयां बाजार में काफी महंगी मिलती हैं, जबकि जन औषधि केंद्र पर वही दवाई पचास प्रतिशत से नब्बे प्रतिशत तक सस्ते दामों में उपलब्ध है, जो महंगी दवाइयों से किसी तरह कम लाभकारी नहीं है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव दिखाया गया. जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में पूरे देश मे पांच हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details