खटीमा:कोरोना के कहर के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. बॉर्डर सील होने के कारण प्रदेश में लाखों नेपाली मजदूर फंस गए हैं. ऐसे में भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने देश के गृहमंत्री को पत्र लिखकर नेपाल सरकार से वार्ता कर नेपाल के सील बॉर्डर को खुलवाने की मांग की है ताकि स्थानीय प्रशासन और नेपाली नागरिक परेशानियों से बच सकें.
देश के कई राज्यों से अपने देश नेपाल जाने के लिए बड़ी संख्या में खटीमा, बनबसा और टनकपुर पहुंच रहे नेपाली मजदूरों को नेपाल बॉर्डर सील होने के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बड़ी संख्या में नेपाली मजदूरों के आने से स्थानीय प्रशासन की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं, क्योंकि प्रशासन को इतनी बड़ी संख्या में नेपाली मजदूरों के यहां रुकने की उम्मीद नहीं थी, जिस कारण प्रशासन ने मजदूरों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में रिलीफ कैंप नहीं बनवाए थे. प्रशासन को इन मजदूरों को रोकने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.