उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए खींचतान तेज, BJP ने कांग्रेस पर लगाया सदस्यों की खरीद फरोख्त का आरोप

खटीमा में बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने कांग्रेस पर बीडीसी सदस्यों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है, जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने खटीमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक की मांग की है.

खटीमा

By

Published : Oct 25, 2019, 11:46 PM IST

खटीमा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद खटीमा विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद की ताजपोशी को लेकर भाजपा-कांग्रेस में रस्साकशी चल रही है. इस बीच खटीमा बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम निर्मला बिष्ट से मुलाकात की और खटीमा के संभावित ब्लॉक प्रमुख दावेदारों पर बीडीसी सदस्यों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है.

बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जब बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के समर्थन में बीडीसी मेंबरों के घर पहुंचे तो बीडीसी मेंबर अपने घरों पर नहीं मिले. इससे साफ जाहिर होता है कि बीडीसी सदस्यों की कांग्रेस समर्थित लोगों द्वारा जमकर खरीद-फरोख्त की गई है.

खटीमा में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए खींचतान

हिमांशु बिष्ट ने एसडीएम से मिलकर सभी बीडीसी सदस्यों की ब्लॉक में मीटिंग बुलाए जाने की मांग की है, ताकि बीडीसी सदस्यों के मामले में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावनाओं पर तस्वीर साफ हो सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें- पंतनगर एयरपोर्टः 36 फीट निर्माण कार्य के लिए लेनी होगी NOC, 16 किमी के दायरे में लागू हुआ ये नियम

वहीं, इस मामले में खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने मामले में जांच की बात कही है.

क्या है हाईकोर्ट का आदेश?

नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिये हैं कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अगर बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के खरीद-फरोख्त की शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल FIR दर्ज कर मामले की जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details