उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुख्यात बदमाश विकास दुबे को लेकर खटीमा समेत नेपाल सीमा पर अलर्ट - vikas dubey

कानपुर के कुख्यात मोस्ट वांटेड विकास दूबे को लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला समेत नेपाल सीमा को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

khatima
खटीमा सीमा अलर्ट

By

Published : Jul 8, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 11:00 PM IST

खटीमा:कानपुर के कुख्यात मोस्ट वांटेड विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस का तलाशी अभियान जारी है. यूपी पुलिस की सौ टीमें अपराधी विकास दूबे की तलाश कर रही है. जिसमें एसटीएफ टीम भी शामिल है. वहीं, विकास दुबे को लेकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला समेत नेपाल सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

गौरतलब है कि उधमसिंह नगर की सीमा यूपी के कई जिलों से लगती है. इसके अलावा नेपाल सीमा भी उधमसिंह नगर से लगी हुई है. इस लिहाज से उधमसिंह नगर जनपद काफी संवेदनशील माना जा रहा है. उधमसिंह नगर की सीमाओं पर अपराधी विकास दुबे की हर गतिविधि को नाकाम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है.

कुख्यात बदमाश विकास दुबे को लेकर खटीमा समेत नेपाल सीमा पर अलर्ट.

पढ़ें:देहरादून: मकान मालिक के अभद्र व्यवहार से गुस्साए किराएदार ने की आत्महत्या

जनपद से लगी नेपाल और यूपी की सीमाओं से गुजरने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. साथ ही नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. खटीमा नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है. वहीं, सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिकोण से अलर्ट हैं. खटीमा से लगने वाली झनकईया मेलाघाट नेपाल सीमा सहित यूपी सीमाओं पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details