खटीमा:कानपुर के कुख्यात मोस्ट वांटेड विकास दुबे को लेकर यूपी पुलिस का तलाशी अभियान जारी है. यूपी पुलिस की सौ टीमें अपराधी विकास दूबे की तलाश कर रही है. जिसमें एसटीएफ टीम भी शामिल है. वहीं, विकास दुबे को लेकर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिला समेत नेपाल सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
गौरतलब है कि उधमसिंह नगर की सीमा यूपी के कई जिलों से लगती है. इसके अलावा नेपाल सीमा भी उधमसिंह नगर से लगी हुई है. इस लिहाज से उधमसिंह नगर जनपद काफी संवेदनशील माना जा रहा है. उधमसिंह नगर की सीमाओं पर अपराधी विकास दुबे की हर गतिविधि को नाकाम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है.