खटीमा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए खटीमा प्रशासन पिछले दो दिनों से दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रहा है. साथ ही ग्राहक और दुकान स्वामी को मास्क पहनने की बात कही. वहीं, तहसीलदार ने पूरे नगर में घूम कर नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का पांच-पांच सौ का चालान किया.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन 4 में भले ही शासन से ग्रीन व ऑरेंज जोन के जिलों को छूट मिली है, लेकिन खटीमा में तहसील प्रशासन और पुलिस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त अभियान चला रही है. इसी के तहत खटीमा में उधम सिंह नगर के डीएम के निर्देशन में तहसीलदार यूसुफ अली व स्थानीय पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग और बाजार में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों के चालान किया गया. साथ ही सख्त चेतावनी दी कि अगर आगे से नियमों की अनदेखी की गई तो प्रशासन ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से भी पीछे नहीं हटेगा.