उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमाः ब्लॉक कार्यालय बना कंटेनमेंट जोन, कर्मचारी किए गए होम क्वारंटाइन - vdo corona

खटीमा ब्लॉक कार्यालय में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते खटीमा ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. ब्लॉक के कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

khatima
खटीमा ब्लॉक कंटेनमेंट जोन

By

Published : Jul 14, 2020, 9:51 PM IST

खटीमा:जिले में कोरोना संक्रमणों का मामला लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में खटीमा ब्लॉक कार्यालय के ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते खटीमा ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. ब्लॉक के कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

बता दें कि खटीमा ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, प्रशासन की जांच पड़ताल में खटीमा ब्लॉक में हुई मीटिंगों में प्रतिभाग किया था. जिसके बाद ब्लॉक परिसर को सील कर इसे भी कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है.

पढ़ें:डॉ. सुनील कुमार जोशी बने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नए कुलपति

खटीमा प्रशासन ने ब्लॉक में आमजन का आवागमन बंद कर बाल विकास कार्यालय सहित सभी अन्य कार्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दे दिए हैं, जबकि ब्लॉक के कई कर्मचारियों को बीते दिन होम क्वारंटाइन के आदेश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details