खटीमा:जिले में कोरोना संक्रमणों का मामला लगातार बढ़ रहा है. इस कड़ी में खटीमा ब्लॉक कार्यालय के ग्राम विकास अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके चलते खटीमा ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. ब्लॉक के कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि खटीमा ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, प्रशासन की जांच पड़ताल में खटीमा ब्लॉक में हुई मीटिंगों में प्रतिभाग किया था. जिसके बाद ब्लॉक परिसर को सील कर इसे भी कंटेनमेंट जोन में बदल दिया है.