खटीमा:उच्च न्यायालय के आदेशों पर खटीमा में राजस्व विभाग व नगर पालिका ने खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने का अभियान एक बार फिर से शुरू कर दिया है. अतिक्रमण हटाने की शुरुवात इस्लामनगर व अमाऊं के वार्ड नम्बर 7 की सीमा से की गई. एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि बरसात और नाले में पानी अधिक होने की वजह से अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा था. वहीं, 20 दिनों में यह अतिक्रमण हटा लिया जाएगा.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू. यह भी पढ़ें:विकासनगर: अतिक्रमण बना जी का जंजाल, राहगीरों को हो रही परेशानी.
बता दें कि अमाऊं के समाजसेवी प्रकाश बिष्ट ने 2015 में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाकर खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि अतिक्रमण के चलते बरसात में यहां बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. ऐसे में सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने 2018 में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. वहीं, पूर्व में जंहा प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी लेकिन, बरसात की वजह से उसे रोक दिया गया था. वहीं, एक बार फिर से स्थानीय प्रशासन ने खकरा नाले के आसपास से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है. प्रशासन द्वारा चिन्हित लगभग 300 अतिक्रमण हटाये जाने है.
यह भी पढ़ें:रुद्रपुरः अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, ध्वस्त किए दर्जनभर दुकानें, एक कर्मचारी घायल.
खटीमा प्रशासन ने एक बार फिर से खकरा नाले से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर 2019 में भी अतिक्रमण हटाना शुरू किया था लेकिन खकरा नाले में पानी ज्यादा होने की वजह से अधिक हटाओ अभियान बीच में रोक दिया गया था. उम्मीद है कि इस बार प्रशासन खकरा नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पूरा करेगा.