खटीमा: लॉकडाउन लागू करने के बाद से सरकार की पहली प्राथमिकता गरीब, निर्धन, जरूरतमंद और असहाय लोगों को भूखा नहीं रहने देने की थी. खटीमा प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगने के बाद से लगातार क्षेत्रीय पटवारियों के जरिए पूरे तहसील में गरीबों और जरूरतमंदों को राशन की किट बांटी जा रही है. अब तक सरकार स्थानीय प्रशासन साढ़े छह हजार के लगभग सरकारी राशन की किट और चार हजार के लगभग प्राइवेट राशन की किट बांट चुकी हैं.
लॉकडाउन के बाद से खटीमा के स्थानीय प्रशासन द्वारा जरूरतमंद, निर्धन और बिना राशन कार्ड वालों को शासन के निर्देश पर राशन की किट लगातार बांटी जा रही है. जिसके लिए एसडीएम के निर्देश पर सभी क्षेत्रों के पटवारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जरुरतमंदों को राशन किट बांटी है. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनको भी राशन किट बांटी जा रही है.