काशीपुर: देशभर में कोरोना महामारी को हराने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. लॉकडाउन का असर काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में भी देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत पर ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी की खबर दिखाए जाने के बाद खालसा फाउंडेशन ने रक्तदान का बीड़ा उठाया है.
खालसा फाउंडेशन के सेवादारों ने किया रक्तदान. बीते 3 दिन पहले लॉकडाउन के बीच काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी से संबंधित खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद आज काशीपुर में खालसा फाउंडेशन के 2 सेवादारों ने रक्तदान किया.
पढ़ें:LOCKDOWN 2.0: उत्तराखंड के कोरोना रहित जिलों में नहीं मिलेगी राहत, जानिए क्या हुआ बदलाव
खालसा फाउंडेशन प्रवक्ता जगमोहन सिंह ने बताया कि खालसा फाउंडेशन की तरफ से आज काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में बने ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज केवल 2 ही सेवादारों ने रक्तदान किया. प्रवक्ता जगमोहन सिंह ने कहा कि खालसा फाउंडेशन के अन्य सदस्य और पदाधिकारी रोजाना आकर रक्तदान करेंगे.
इस दौरान खालसा फाउंडेशन के प्रवक्ता ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. लॉकडाउन के बीच खालसा फाउंडेशन लगातार समाजसेवा में जुटा है. संस्था की तरफ से शहर में सैनेटाइजर के छिड़काव और पालतू मवेशियों के लिए चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है.