उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में करीब 20 लाख रुपए की खैर की लकड़ी जब्त - दो सौ कुंटल अवैध खैर के गिलटे बरामद

गणेशपुर में एक गोदाम से दो सौ कुंटल अवैध खैर के गिलटे बरामद हुए हैं. बरामद खैर की कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है.

khair wood
खैर की लकड़ी

By

Published : Jun 24, 2021, 10:13 PM IST

रुद्रपुरःकेलाखेड़ा के ग्रामीण क्षेत्र गणेशपुर के एक गोदाम में भारी मात्रा में खैर लकड़ी अवैध रुप से तस्करी के रखी हुई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. कब्जे में ली गई खैर की लकड़ी करीब दो सौ कुंटल बताई जा रही है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं, गोदाम मालिक फरार चल रहा है. वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है.

जानकारी के मुताबिक थाना केलाखेड़ा एसओ भुवन जोशी को खैर की लकड़ी के तस्करी की सूचना मिली, जिसे गंभीरता से लेते हुए सीओ के नेतृत्व में टीम ने गणेशपुर स्थित गोदाम में छापेमारी कर दो सौ खैर के गिलटे बरामद किए, जो लगभग दो सौ कुंटल के बताए जा रहे है. जिसके बाद टीम ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे रेंजर रूप नारायण गौतम ने खैर की खेप को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के सात खुंखार गुलदार भेजे जाएंगे गुजरात, जानिए क्या है वन विभाग की प्लानिंग

एसओ भुवन जोशी ने बताया कि उक्त गोदाम दीपक राणा का है. जब पुलिस टीम पूछताछ करने के लिए उसके घर पहुंची तो वो घर से गायब मिला. जबकि, गोदाम में छापेमारी के दौरान कोई भी आरोपी नहीं मिला. फिलहाल, पुलिस ने खैर के गिलटे को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, मामले में वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details