रुद्रपुरःकेलाखेड़ा के ग्रामीण क्षेत्र गणेशपुर के एक गोदाम में भारी मात्रा में खैर लकड़ी अवैध रुप से तस्करी के रखी हुई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. कब्जे में ली गई खैर की लकड़ी करीब दो सौ कुंटल बताई जा रही है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं, गोदाम मालिक फरार चल रहा है. वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है.
जानकारी के मुताबिक थाना केलाखेड़ा एसओ भुवन जोशी को खैर की लकड़ी के तस्करी की सूचना मिली, जिसे गंभीरता से लेते हुए सीओ के नेतृत्व में टीम ने गणेशपुर स्थित गोदाम में छापेमारी कर दो सौ खैर के गिलटे बरामद किए, जो लगभग दो सौ कुंटल के बताए जा रहे है. जिसके बाद टीम ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे रेंजर रूप नारायण गौतम ने खैर की खेप को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.