उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर में यूपी के तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, 12 लाख ठगने वाला भी पकड़ा गया - Udham Singh Nagar Crime News

यूपी के नशा तस्करों ने उत्तराखंड को नशीले पदार्थों का हब बना दिया है. उधमसिंह नगर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से स्मैक बरामद हुई है. इसके साथ ही लाखों की धोखाधड़ी करने वाला एक जालसाज भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

rudrapur news
रुद्रपुर समाचार

By

Published : Jan 7, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 7:42 AM IST

रुद्रपुर: केलाखेड़ा पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. केलाखेड़ा पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले तीन तस्करों और धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपए हड़पने वाले 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है.

चार अपराधी गिरफ्तार: उधम सिंह नगर की केलाखेड़ा पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी था. आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि केलाखेड़ा पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 101.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार: आरोपी यूपी के बदायूं से स्मैक की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करते थे. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम बबलू निवासी सिघा थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश, पवन निवासी पुराना शहर बरेली थाना बारादरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश, अशर्फी लाल निवासी सिघां थाना भमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक एजाज निवासी ग्राम मुझाना थाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाते थे. आरोपियों से पुलिस ने एक कार, तीन मोबाइल और 4150 रुपए की नकदी भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान 293 कछुए बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को भी पकड़ा

12 लाख की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार: वहीं दूसरे मामले में 12 लाख की धोखाधड़ी कर पिछले 7 माह से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी को थाने की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. तेज प्रताप उर्फ मन्नी को चीना बाबा मंदिर के पास मल्लीताल नैनीताल से गिरफ्तार किया है. आरोपी तेज प्रताप और उसके साथी हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा द्वारा वाहन बेचने के नाम पर 12 लाख की धोखाधड़ी की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर हरप्रीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी तेज प्रताप गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल कर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Jan 7, 2023, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details