उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: रंगदारी मांगने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तमंचा बरामद - काशीपुर अल्ली खां न्यूज

काशीपुर पुलिस ने रंगदारी वसूलने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जुनैद उर्फ कुंजा ने रंगदारी न देने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी.

one arrested for extortion kashipur updates, काशीपुर रंगदारी के मामले में एक गिरफ्तार न्यूज
रंगदारी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Apr 28, 2020, 6:01 PM IST

काशीपुर:पुलिस ने रंगदारी मांगने के साथ ही गाली, गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समझ पेश किया गया. पुलिस ने आरोपी जुनैद उर्फ कुंजा के पास से वह तमंचा भी बरामद किया है जो उसने रंगदारी मांगते समय प्रयोग किया था.

आपको बता दें कि अल्ली खां निवासी सना उर्रहमान ने काशीपुर कोतवाली में अपने मोहल्ले के ही रहने वाले मो. जुनैद उर्फ कुंजा के खिलाफ ₹50000 की रंगदारी मांगने तथा रंगदारी नहीं देने पर उसे तथा उसके बेटे और दामाद को जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया था. साथ ही कार्रवाई की मांग भी की थी.

रंगदारी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.

यह भी पढ़ें-क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद 14 लोगों की घर वापसी, टिहरी पहुंची बस

पीड़ित की तहरीर पर काशीपुर पुलिस ने जुनैद के खिलाफ धारा 386, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details