काशीपुर:प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए नए-नए उपाय निकाल रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार काशीपुर का मुख्य बाजार हर बुधवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा. हालांकि पहले भी यहां साप्ताहिक बंदी रहती थी. लेकिन कोरोना के कारण अब बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
बुधवार को बंद रहा करेगा काशीपुर का मुख्य बाजार - अब काशीपुर में बुधवार को रहेगी बंदी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने काशीपुर के मुख्य बाजार को हर बुधवार को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं.
काशीपुर
पढ़ें:देहरादून: लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार तो हाईटेंशन टावर पर चढ़कर की कसरत !
नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार काशीपुर का मुख्य बाजार सप्ताह में हर बुधवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि सैलून मंगलवार को बंद रहते हैं. लेकिन बुधवार को उनको भी बंद करना पड़ेगा. बुधवार को कोई भी दुकान खुली पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Jul 8, 2020, 2:30 PM IST