उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर IIM पहुंचे विधायक चीमा, संस्थान की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - समस्याएं

मंगलवार को काशीपुर भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आईआईएम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद चीमा संस्थान के निदेशक से भी मिले. विधायक और निदेशक के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया आईआईएम का निरीक्षण.

By

Published : Aug 13, 2019, 10:35 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड के आईआईएम का आज स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने निरीक्षण किया. चीमा अपने सहयोगियों के साथ आईआईएम पहुंचे और स्टाफ बातचीत की. इस साथ ही विधायक ने आईआईएम की समस्याओं को गंभीरता से सुना.

विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया आईआईएम का निरीक्षण.

उत्तराखंड के एक मात्र आईआईएम में वर्तमान में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 6 सौ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. निरीक्षण के दौरान चीमा ने संस्थान के निदेशक कुलभूषण बलूनी से मुलाकात की.

यह भी पढे़-रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक, पायलट अभिनन्दन वाली राखियों का दिखा क्रेज

बलूनी ने विधायक चीमा को आईआईएम की मुख्य सड़क के जर्जर होने, आईआईएम को रेल सुविधा दिलाये जाने, संस्थान के कूड़े के निस्तारण के साथ ही विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया. वहीं, विधायक चीमा ने इस बारे में सीएम से वार्ता कर जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details