उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विराट दंगल कुश्तीः काशीपुर के पहलवान ने दिल्ली के पहलवान को चटाई धूल - विराट दंगल कुश्ती में काशीपुर के पहलवान की जीत

विराट दंगल कुश्ती में दिल्ली के पहलवान मन्नू की कुश्ती काशीपुर के नसीम पहलवान से हुई. नसीम पहलवान ने मन्नू पहलवान को धूल चटाई और 62 हजार रुपये का नगद पुरस्कार जीता.

kashipur news
पहलवान

By

Published : Jan 15, 2020, 9:19 AM IST

काशीपुरःमहुआ खेड़ा गंज स्थित मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विराट दंगल कुश्ती का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में कई राज्यों से पहुंचे पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं, काशीपुर के नसीम ने दिल्ली के पहलवान मन्नू को चित कर प्रतियोगिता जीती.

विराट दंगल कुश्ती के समापन मौके पर दिल्ली के पहलवान मन्नू की कुश्ती काशीपुर के नसीम पहलवान से हुई. नसीम पहलवान ने मन्नू पहलवान को धूल चटाई और 62 हजार रुपये का नगद पुरस्कार जीता. जबकि, रुड़की के राजा पहलवान की कुश्ती उत्तराखंड पुलिस के जोगेंद्र से हुई. जिसमें राजा पहलवान विजयी हुए.

ये भी पढ़ेंःडीएम की इस पहल से मिलेगा स्वरोजगार, ग्रामीणों को दिया गया बर्ड वॉचिंग प्रशिक्षण

वहीं, काशीपुर के लिट्टू पहलवान की कुश्ती गाजियाबाद के फरमान पहलवान से हुई. जिसमें लिट्टू पहलवान ने फरमान पहलवान को चित कर मुकाबला जीता. कुश्ती के समापन पर विजेता पहलवानों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details