काशीपुरःमहुआ खेड़ा गंज स्थित मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विराट दंगल कुश्ती का समापन हो गया है. प्रतियोगिता में कई राज्यों से पहुंचे पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं, काशीपुर के नसीम ने दिल्ली के पहलवान मन्नू को चित कर प्रतियोगिता जीती.
विराट दंगल कुश्ती के समापन मौके पर दिल्ली के पहलवान मन्नू की कुश्ती काशीपुर के नसीम पहलवान से हुई. नसीम पहलवान ने मन्नू पहलवान को धूल चटाई और 62 हजार रुपये का नगद पुरस्कार जीता. जबकि, रुड़की के राजा पहलवान की कुश्ती उत्तराखंड पुलिस के जोगेंद्र से हुई. जिसमें राजा पहलवान विजयी हुए.