उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज अधिकारी का वायरल ऑडियो बना चर्चा का विषय, हो रही पैसों के लेन-देन की बात - परिवहन निगम वायरल ऑडियो

उत्तराखंड परिवहन निगम के एक अधिकारी का ऑडियो वायरल हुआ है. इस वायरल ऑडियों में पैसे की लेन-देन की बात हो रही है.

एआरएम एके सैनी

By

Published : Sep 14, 2019, 7:10 PM IST

काशीपुर:प्रदेश में उत्तराखंड परिवहन निगम के एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति की फोन रिकॉर्डिंग वायरल हुई है. इस वायरल ऑडियो में अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने की बात साफ सुनी जा सकती है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो क्लिपिंग की पुष्टि नहीं करता. इस क्लिपिंग के वायरल होने के बाद काशीपुर रोडवेज में यह ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि यह रिकॉर्डिंग वर्तमान में काशीपुर रोडवेज डिपो के एआरएम एके सैनी की है, जो बातचीत के समय टनकपुर डिपो में तैनात थे. इसके वायरल होने के बाद उत्तराखंड रोडवेज विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. काशीपुर से लेकर देहरादून तक के गलियारों में इस ऑडियो रिकॉर्डिंग की ही चर्चा है. इस ऑडियो बातचीत में लेन-देन के दौरान एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से कहते हुए यह सुना जा रहा है कि काशीपुर रोडवेज के एआरएम बनकर आओ तो पूरा रोडवेज ही बेचकर खा जायेंगे.

रोडवेज अधिकारी की वायरल हुई फोन पर बातचीत

पढ़ें-इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन का आरोप, हिंदू जागरण मंच की शिकायत के बाद SSP ने दिए जांच के आदेश

चर्चा है कि इसमें एक शख्स वर्तमान में काशीपुर के एआरएम एके सैनी हैं. वहीं लेनदेन की बातचीत करने वाला दूसरा व्यक्ति रोडवेज से ही जुड़ा हुआ कोई कर्मी बताया जा रहा है.
सहायक महाप्रबंधक ए.के. सैनी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि काशीपुर में हाल ही में बसों के जलने के मामला का भी आज तक पता नहीं चल पाया, वह भी एक साजिश के तहत किया गया था. अब किसी ने उनके खिलाफ साजिश रचते हुए उनकी डबिंग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details