उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: कोरोनाकाल में परिवहन निगम को हो रहा घाटा, नहीं मिल रहे यात्री - transport Corporation faces heavy losses

काशीपुर बस डिपो से रोजाना पहले 30 बसों का संचालन हुआ करता था, जो घटकर वर्तमान समय में 24 रह गया है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के चलते सवारियां नहीं मिल रही हैं.

परिवहन निगम को भारी नुकसान
परिवहन निगम को भारी नुकसान

By

Published : Apr 29, 2021, 10:02 AM IST

काशीपुर: कोरोना काल में उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार घाटे में चल रहा है. ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तराखंड परिवहन निगम की कमर तोड़कर रख दी है. उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों में फिर से कर्फ्यू और लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

बसों में घटी यात्रियों की संख्या

कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक है कि शासन-प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पैर फूल गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू का असर उत्तराखंड परिवहन निगम की आय पर पड़ रहा है.

यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही

ये भी पढ़ें:अब अंतिम संस्कार भी बना बिजनेस, हरिद्वार में अंत्येष्टि के लिए पैकेज

काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक आरसी पांडे ने बताया कि यहां से रोजाना पहले 30 बसों का संचालन हुआ करता था, जो घटकर वर्तमान समय में 24 रह गया है. वहीं, कोरोना कर्फ्यू के चलते सवारियां नहीं मिल रही हैं. काशीपुर डिपो की आमदनी रोजाना जहां पहले करीब 7.5 लाख रुपए के आसपास हुआ करती थी, अब घटकर करीब 4.5 लाख रुपए ही रह गयी है.

बसों को किया जा रहा सैनिटाइज

आरसी पांडे के मुताबिक यात्रियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. रोजाना बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. पूरे डिपो को भी सैनिटाइज कराया जा रहा है. बसों में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सीमित संख्या में स्टाफ को बुलाया जा रहा है. चालकों और परिचालकों को सैनिटाइजर और मास्क दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details